- Advertisement -
शिमला। नव वर्ष का पहला दिन हिमाचल के लाखों कर्मचारियों के लिए काफी अच्छा रहा। हिमाचल की जयराम सरकार ने शनिवार को 6वें पे कमीशन (6th Pay Commission) के तहत संशोधित वेतनमान (Revised Pay Scale ) की अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि हाल ही में हुई जेसीसी की बैठक (JCC Meeting) में सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल के लाखों कर्मचारियों को नया वेतनमान लागू करने की घोषणा की थी। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में संशोधित वेतनमान देने की घोषणा पर मुहर लगी थी। इसी के चलते आज यानी शनिवार को यह अधिसूचना जारी की गई है। सरकार ने जनवरी 2016 से नया वेतनमान देने का फैसला किया है। साथ ही जनवरी 2022 से ही लागू करने का निर्णय लिया। जोकि फरवरी 2022 में मिलेगा। एरियर को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है। यह निर्णय बाद में होगा। वहीं, कैबिनेट (Cabinet) में मुहर लगने के बाद आज संशोधित वेतनमान को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गई है।
- Advertisement -