-
Advertisement
हिमाचल: महिला हत्या मामला, पहचान बताने वाले को हिमाचल पुलिस देगी एक लाख इनाम
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में बीते दिनों महिला की हत्या मामले (Woman Murder Case) में पुलिस ने बड़ी घोषणा की है। पुलिस ने मृतक महिला की पहचान करवाने और इस मामले में सुराग देने वाले को एक लाख इनाम (One Lakh Reward) देने की घोषणा की है। बता दें कि 6 अप्रैल को पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में महिला का शव (Woman Dead Body) मिला था। जिसके बाद से अब तक पुलिस के इस मामले में हाथ खाली हैं। हालांकि हत्या और महिला की पहचान को लेकर एसआईटी भी गठित की गई है और कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, लेकिन फिर भी अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि 6 अपैल को मनाली के चचोगा गांव में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था जिसके बाद पुलिस की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मृतक महिला का पोस्टमार्टम सुंदरनगर मेडिकल कॉलेज में करवाया गया है और इसके अलावा फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है और साक्ष्य जुटाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक ने डीआईजी सेंटर रैंज की अध्यक्षता में एसआइटी का गठन किया है। इस केस की एसआईटी गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस महानिदेशक संजय कूंडू ने इस केस में महिला की पहचान और अपराधी की पहचान बताने वाले को 1 लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले एसआईटी टीम ने 1638 लोगों से पुछताछ की है और 7 से अधिक स्थानों में लगे सीसीटीवी की फूटेज की जांच पड़ताल की जा रही है।