-
Advertisement
HPBOSE ने जारी की टर्म 2 परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट, एक क्लिक पर जाने
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Board of School Education Dharamshala) ने शुक्रवार शाम को आठवीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाओं का फाइनल शेड्यूल (Final Schedule) जारी कर दिया हैं। बोर्ड द्वारा जारी की गई फाइनल डेटशीट (Date Sheet) के अनुसार परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी। जो कि 31 मार्च तक चलेंगी। यह परीक्षाएं सुबह और शाम के सत्र में होंगी। 12वीं कक्षा की पहली परीक्षा 10 मार्च को अंग्रेजी विषय की होगी। जबकि 10वीं कक्षा की पहली परीक्षा 11 मार्च को हिंदी विषय की परीक्षा होगी। इसी तरह से आठवीं कक्षा की एसओएस की परीक्षाएं भी 11 मार्च से शुरू होंगी। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की मैट्रिक और 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-2, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार एवं राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की 10वीं, 12वीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षाएं सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे, जबकि एसओएस की परीक्षाएं (Exam) 1:45 बजे से सायं 5:00 बजे तक होंगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में नौकरी का मौका: 70 पदों के लिए 27 जनवरी को होंगे साक्षात्कार, जाने डिटेल
12वीं कक्षा की डेटशीट के लिए यहां क्लिक करें या नीचे देखें….12th class date sheet
12वीं कक्षा (12th Class) की 10 मार्च को अंग्रेजी, 11 को फाइनेंस लिटरेसी, 13 को इकोनोमिक्स, 14 को साइकोलॉजी, 15 को केमिस्ट्री और हिंदी, 16 को फिलोस्फी, फ्रेंच और उर्दू, 17 को राजनीतिक विज्ञान, 18 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 20 को अकाउंटेंसी और फिजिक्स, 21 को संगीत विषय, 22 को संस्कृत, 23 को बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी और इतिहास, 24 को सोशोलॉजी, 25 को होम साइंस, 27 को गणित, 28 को डांस और फाइन आर्ट्स और 29 मार्च को फिजिकल एजूकेशन, योग, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, आईटीईएस, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजूकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलिकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, बीएफएसआई, अपीरल्स मेड अप एंड फाइनेंशियल सर्विस, ब्यूटी एंड वेलनेश, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर और प्लंबर विषय की परीक्षा होगी। 31 मार्च को जियोग्राफी विषय की परीक्षा होगी।
10वीं कक्षा की डेटशीट के लिए यहां क्लिक करें या नीचे देखें…..10 class date sheet
10वीं कक्षा (10th Class) की डेटशीट के अनुसार टर्म-2 के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय और एसओएस की परीक्षाएं 11 से 31 मार्च तक होंगी। 11 मार्च को हिंदी, 13 को गणित, 15 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल और तेलगू, 17 को सामाजिक विज्ञान, 20 को अंग्रेजी और 22 मार्च को कला, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, आईटीईएस, फिजिकल एजूकेशन, प्राईवेट सिक्योरिटी, टेलिकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, बीएफएसआई, अपीर्लस मेड अप एंड होम फर्निशिंग, ब्यूटी एंड वेलनेश, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर और प्लंबर विषय की परीक्षा होगी। 24 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 25 को गृह विज्ञान, 27 को कंप्यूटर साइंस, 28 को स्वर संगीत, 29 को वाद्य संगीत और 31 मार्च को फाइनेंशियल लिटरेसी विषय की परीक्षा होगी।
आठवीं कक्षा (एसओएस) की डेटशीट…8th class date sheet
राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की आठवीं कक्षा के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 11 से 24 मार्च तक होंगी। इस दौरान 11 मार्च को हिंदी, 13 को अंग्रेजी, 15 को विज्ञान, 17 को संस्कृत, 20 को सामाजिक विज्ञान, 22 को गणित और 24 मार्च को कला और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।