-
Advertisement
HPU में भरे जाएंगे ये पद, वेबसाइट पर जल्द डाली जाएगी उम्मीवारों की अंक डिटेल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) विभिन्न विभागों में खाली चल रहे पदों पर जल्द भर्ती करेगा। विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य, सह आचार्य तथा आचार्य हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इतिहास और माईक्राबायोलॉजी (Microbiology) पदों के लिए साक्षात्कार शीघ्र ही आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को संवीक्षा समिति (Screening Committee) आचार्य अरविंद कालिया ने दी है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2019 और दिसंबर 2020 में विज्ञापित किए गए इन पदों के लिए छंटनी समिति ने प्रत्येक उम्मीदवार को अंक देकर उसकी सूची दो – तीन दिनों के भीतर विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.recruitment.hpushimla.in पर डाल देगी। उन्होंने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वह वैव पोर्टल (Web Portel) पर अपना यूजर आइडी तथा पासवर्ड का प्रयोग करके अपने अंक देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: HPSSC: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के इन पदों की परीक्षा का रिजल्ट आउट
अरविंद कालिया ने बताया कि प्रत्येक इच्छुक उम्मीदवार अपने अंक वैबसाइट पर देख सकेंगे। इसके साथ ही किसी भी तरह की शंका के निवारण के लिए उम्मीदवार सात, आठ और नौ जून 2021 को किसी भी दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक निजी रूप से भर्ती शाखा में आकर अपने अंकों से संबंधित पूछताछ और अन्य समस्या का सामाधान कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि फोन ई मेल या व्हाट्सअप संदेश के माध्यम से किसी के साथ कोई बातचीत नहीं की जाएगी। ना ही किसी के सवाल का कोई हल किया जाएगा। आवेदकों को स्वयं विश्वविद्यालय में आकर छंटनी समिति के समक्ष अपनी समस्या का समाधान करना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel