-
Advertisement
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इन आवेदन की तिथि बढ़ाई- अब 22 तक करें
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट (Compartment), अतिरिक्त विषय (डिप्लोमा होल्डर सहित), अंग्रेजी व श्रेणी सुधार (Improvement Of Performance) के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है। अब परीक्षार्थी 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा मार्च अप्रैल 2021 में संचालित की जाने वाली कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय (डिप्लोमा होल्डर सहित) (Additional Subject Including Diploma Holders), अंग्रेजी व श्रेणी सुधार के पात्र परीक्षार्थियों के लिए विलम्ब शुल्क दो हजार के साथ प्रवेश पत्र ऑनलाइन (Online) भरने व भेजने के लिए पूर्व निर्धारित तिथि 15 फरवरी को परीक्षार्थी के हित में 22 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। अतः 10वीं व 12वीं श्रेणी के पात्र परीक्षार्थी अब अपने प्रवेश पत्र संबंधित स्कूल के माध्यम से विलम्ब शुल्क 2 हजार के साथ 22 फरवरी तक केवल ऑनलाइन भेज सकते हैं। उक्त तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…