-
Advertisement
पाक की गोलीबारी में हिमाचल ने खोया एक और जवान, जवाली में शोक की लहर
रविंद्र चौधरी/जवाली । अमृतसर बार्डर (Amritsar Border) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया। जवान के शहीद होने की खबर जैसे ही उपमंडल जवाली में फैली पूरे क्षेत्र में शोक लहर छा गई। शहीद सिपाही ओंकार सिंह (Onkar Singh) (51) पुत्र कालू राम भलाड़ का रहने वाला था और अमृतसर के तरनतारन में 103 बीएसएफ (BSF) में तैनात था। अमृतसर में घना कोहरा होने से पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से फायरिंग की गई में सिपाही ओंकार सिंह (51) शहीद हो गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सुहाग के जोड़े में पत्नी ने फौजी पति को दी अंतिम विदाई, सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार
रविवार को शहीद ओंकार सिंह का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में पहुंचा तो सारा गांव चीखों पुकार से गूंज उठा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। बाद में शहीद का उनके साथ आई सेना (Army) की टुकड़ी व पुलिस बल द्वारा हवा में फायर दाग कर अंतिम सलामी दी गई। बेटे नीतीश धीमान ने मुखाग्नि दी। जवाली के विधायक अर्जुन सिंह (MLA Arjun Singh) ने भी शहीद के घर पहुंचकर सांत्वना दी तथा शहीद को अंतिम विदाई दी।
यह भी पढ़ें: कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची शहीद विवेक की पार्थिव देह, सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा कि शहीद की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। शहीद ओंकार सिंह के परिवार में तीन बच्चे और पत्नी है। इस मौके पर प्रधान मंगल सिंह, एसएचओ जवाली सुरिंदर कुमार सहित काफी लोगों ने शहीद को नम आंखों से विदाई दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group