- Advertisement -
शिमला। हिमाचल राज्य बिजली बोर्ड (Himachal State Electricity Board) ने जूनियर टी मेट और जूनियर हेल्पर (Junior Tea Mate and Junior Helper) (सब स्टेशन) क्लास फोर पदों का रिजल्ट (Result) घेाषित कर दिया है। इसमें 1,552 अभ्यर्थी सिलेक्ट हुए हैं। यह पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं। इन पदों के लिए 4,808 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन आदि प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। इनमें से मेरिट के आधार पर 1,552 का चयन किया गया है। सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
यह नियुक्तियां विभाग की सलेक्शन और स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश के बाद की गई हैं। बता दें कि काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों को जूनियर टी मेट और जूनियर हेल्पर सब स्टेशन के रिजल्ट का इंतजार था। यह पद चार जून 2020 को विज्ञापित किए गए थे। अब रिजल्ट निकले के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। वहीं, बिजली बोर्ड में स्टाफ की कमी की समस्या भी काफी हद तक पूरी होगी।
- Advertisement -