-
Advertisement
HPBose: अंतिम तिथि के बाद भी टेट को कर सकेंगे आवेदन, शुद्धि को 3 दिन
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of School Education) के माध्यम से टेट (TET) को आवेदन करने के इच्छुक और आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अब निर्धारित तिथि के बाद भी आवेदन कर सकते हैं। 13 जून के बाद आवेदन विलम्ब शुल्क सहित होगा। वहीं, विवरणों में शुद्धि के लिए तीन दिन दिए हैं। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने बताया कि आठ विषयों जेबीटी (JBT), टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक (LT), शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की टेट परीक्षाओं के लिए बिना विलम्ब परीक्षा शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून है। अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के अंतर्गत ऑनलाइन (Online) अप्लाई नहीं करता है, तो ऐसे परीक्षार्थी 14 से 18 जून तक विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 10वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, जानने के लिए पढ़ें खबर
इसके अतिरिक्त ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर किसी अभ्यर्थी से उसके द्वारा ऑनलाइन भरे गए विवरणों जैसे टेट विषय, अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, फोटो, साइन, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर, योग्यता, राष्ट्रीयता (Nationality), पता, पिन कोड, जिला, परीक्षा केंद्र आदि में कोई त्रुटि हुई हो तो ऐसे अभ्यर्थी 19 से 21 जून तक स्वयं ऑनलाइन शुद्धि कर सकते हैं। वहीं, सब कैटेगरी (Category) व सब सब कैटेगरी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं होगी, क्योंकि इससे आवेदन फीस प्रभावित होती है। अगर किसी अभ्यर्थी को सब कैटेगरी व सब सब कैटेगरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में शुद्धि (Correction) के लिए निर्धारित तिथि के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिन विवरणों में ऑनलाइन शुद्धि के लिए अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय दिया गया है, उन विवरणों में किसी भी प्रकार के पत्राचार व ईमेलों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 01892-242192 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group