-
Advertisement

वेतन नहीं मिलने पर हिमाचल विवि कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष ने भी कसा तंज
HPU Employees Protest : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University)में शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों को फरवरी माह के भुगतान नहीं किया गया है। इसके चलते विवि के गैर शिक्षक कर्मचारियों ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को वीसी आफिस (VC Office) के बाहर के बाहर सरकार और विवि प्रशासन के इस लापरवाह रवैये के विरोध में प्रदर्शन (Protest) किया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार शिक्षक वर्ग एवं ग़ैर शिक्षक वर्ग एक मंच पर इकट्ठा हुआ। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर कल तक वेतन जारी नहीं किया गया तो सभी प्राध्यापक वह कर्मचारी वर्ग कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन! न वेतन, न पेंशन! हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के शिक्षकों और कर्मचारियों को महीनें की चार तारीख़ होने के बाद भी वेतन नहीं मिला। शिक्षक शिक्षण कार्य के साथ-साथ प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ। क्या सुख की सरकार का यही व्यवस्था परिवर्तन है?सरकार से आग्रह है कि सभी को अविलंब वेतन जारी करे।
धरने को संबोधित करते हुए हपुटवा के अध्यक्ष नितिन व्यास ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि चार तारीख तक कर्मचारियों का वेतन नहीं आया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पहली बार ऐसा हो रहा है की सरकार हर महीने विश्वविद्यालय का बजट जारी कर रही है, जो पहले छह महीने का इकट्ठा ही आ जाता था औरविश्वविद्यालय इससे अपने खर्चे चलता था पर इस व्यवस्था परिवर्तन के बाद विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी को कटोरा ले कर हर महीने प्राध्यापक वर्ग और कर्मचारियों का वेतन देने के लिए मांगने जाना पड़ता है फिर वो सरकार पर निर्भर करता है कि वो हमारा अधिकार यानी बजट की किश्त हमें देंगे या नहीं देंगे । यह सरकार की तानाशाही है जो की कर्मचारियों के अधिकारों के विरुद्ध है ।
संजू चौधरी