-
Advertisement
#Himachal में बिगड़ा मौसम, बारिश और बर्फबारी शुरू- कब तक सताएगा- जानिए
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में पंचायत चुनाव समाप्त होते ही मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश में बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) का दौर शुरू हो गया है। जहां नीचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है तो उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ पड़ रही है। शिमला में हल्की बारिश शुरू हो गई है। कुल्लू के नीचले क्षेत्रों में बारिश तो उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। कांगड़ा (Kangra), चंबा, ऊना, मंडी, सोलन और सिरमौर में भी बारिश हो रही है। लाहुल स्पीति और किन्नौर में भी मौसम बिगड़ गया है। कल भी मौसम सताएगा। हिमाचल के मैदानी व मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। बारिश और बर्फबारी से न्यूनतम और अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) गिरने से ठंड से ठिठुरना पड़ेगा। 25 जनवरी से 29 जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal में आज से बिगड़ने वाले हैं मौसम के मिजाज, दस जिलों में Yellow Alert जारी
न्यूनतम तापमान
शिमला का 5.1, सुंदरनगर का 4.1, भुंतर का 4.5, कल्पा का 0.4, धर्मशाला (Dharamshala) का 3.8, ऊना का 5.7, नाहन का 9.9, केलांग का -2.1, पालमपुर का 5.5, सोलन का 3.7, मनाली (Manali) का 4.0, कांगड़ा का 6.4, मंडी का 3.1, बिलासपुर का 5.0, हमीरपुर का 5.3, चंबा का 5.1, डलहौजी का 4.0 और कुफरी का 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
अधिकतम तापमान
शिमला का 15.5, सुंदरनगर का 17.7, भुंतर का 16.4, कल्पा का 9.0, धर्मशाला का 14.6, ऊना (Una) का 17.2, नाहन का 16.9, केलांग का 5.5, पालमपुर का 16.0, सोलन का 22.5, मनाली का 12.8, कांगड़ा का 17.9, मंडी का 21.3, बिलासपुर का 20.0, हमीरपुर का 19.8, चंबा (Chamba) का 17.6, डलहौजी का 10.1 और कुफरी का 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।