-
Advertisement
हिमाचल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को तय समय सीमा से पहले करेगा शुरू
मंडी। हिमाचल प्रदेश में सरकार केंद्र द्वारा नई शिक्षा नीति( New National Education Policy) को लागू करने के लिए तय की गई सीमा से पहले ही शुरू करने के पूरे प्रयास में जुट गई है। यह बात मंडी में गुरुवार को नई शिक्षा नीति पर आयोजित संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के उपरांत प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर Education Minister Govind Singh Thakur) ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। उन्होंने नई शिक्षा नीति को लागू करने के केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने एक तय समय सीमा रखी है। लेकिन हिमाचल प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल सरकार जल्द करेगी 1500 शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को परमानेंट
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास रहेगा कि तय सीमा से पहले नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश के हर स्कूल में लागू किया जाए। इसके साथ ही इसके लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के प्रयास जारी हैं। जिसमें अधिकतर स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं का संचालन, प्रदेश में प्री प्राइमरी कक्षाओं को आरंभ करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत हर घर पाठशाला के माध्यम से बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर बच्चे को बेहतर और गुणात्मक शिक्षा मिले इसके लिए प्रदेश सरकार पूरा प्रयास कर रही है।