-
Advertisement
हिमाचल में चलेंगी हाईटेक विस्टाडोम वॉल्वो बसें; ADB लगा रहा है पैसा: बाली
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में पर्यटन (Tourism In Himachal Pradesh) को मजबूत करने के लिए पुरानी पड़ चुकीं वॉल्वो बसों (Old Volvo Buses) की जगह पर्यटन विकास निगम हाईटेक विस्टाडोम बसें चलाएगा। जहां संभव हुआ, वहां डबल डेकर बसें भी चलाई जाएंगी, जिससे सैलानियों को खूबसूरत नजारें देखने को मिलें। इन सबके लिए एडीबी (ADB) 2500 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है। यह बात हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने मंगलवार को मैक्लोडगंज में विभाग की बैठक के बाद मीडिया को कही।
बाली ने कहा कि टूरिज्म की पुरानी हो चुकी वोल्वो बसों की जगह हाईटेक बसें लाई जाएंगी, जिसमें विस्टाडोम (Vistadome) की तरह चारों तरफ शीशे लगे होंगे। पर्यटक प्रदेश के भ्रमण के दौरान इन बसों से ही प्राकृतिक खूबसूरती को निहार सकेंगे। बाली ने कहा कि पर्यटन विभाग देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की याद में डाढ़ में एक गेट बनाएगा।
हर जिले में टूरिज्म स्क्रीन
आरएस बाली ने कहा कि हर जिले में टूरिज्म स्क्रीन (Tourism Screen) लगाई जाएंगी। इन स्क्रीन को लगाने से विज्ञापन के जरिए टूरिज्म को आय होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोटेशन मंगवाई गई हैं। इन स्क्रीन पर हिमाचल की ब्यूटी दिखाई जाएगी और टूरिज्म डिपार्टमेंट प्रदेश में क्या नया कर रहा है, उसे भी इन स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा।
खोली जाएंगी बंद पड़ी संपत्तियां
उन्होंने कहा कि एडीबी के 2500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स (2500 Crore Projects Of ADB) को जमीन पर उतारना पहली प्राथमिकता है। बाली ने कहा कि पर्यटन विभाग की कई ऐसी संपत्तियां थी, जिन्हें अन्य विभागों को दिया गया था। उन पर वर्षों से ताले लटक रहे थे। उन संपत्तियों को सरकार ने अन्य विभागों से वापिस लेकर उन्हें दोबारा खोलने का निर्णय लिया है। बाली ने कहा कि पर्यटन विकास को लेकर बनी रणनीति से तीन साल में रिजल्ट दिखने लगेगा। ब्लू प्रिंट के साथ हम अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।
यह भी पढ़े:प्रियंका बोलीं: विदेशी सेब सस्ता करना हिमाचली बागवानों के साथ केंद्र का अन्याय