-
Advertisement
मैड़ी का होला मोहल्ला मेला 27 से, झंडा चढ़ाने की रस्म 7 मार्च को
ऊना। उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा बडभाग सिंह मैड़ी में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेला 27 फरवरी को शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को जिला प्रशासन ने मेले की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर डीसी राघव शर्मा की अगुवाई में आयोजित की गई बैठक के दौरान एसपी अर्जित सेन ठाकुर, बाबा बड़भाग सिंह के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में गुरुद्वारा मंजी साहिब, गुरुद्वारा बेरी साहिब और चरण गंगा के प्रबंधक भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के दौरान यह तय किया गया कि 27 फरवरी को शुरू होने वाले होला मोहल्ला मेले के बाद 7 मार्च को झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी जबकि 9 मार्च को पंजा साहिब का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों से लेकर पुलिस और अन्य तमाम विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा के प्रशासन से भी बैठक आयोजित कर श्रद्धालुओं की मालवाहक वाहनों में आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित करने पर निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु ना केवल भारत के विभिन्न राज्यों से अपितु विदेशों से भी विशेष रूप से पहुंचते हैं। डीसी राघव शर्मा ने बताया कि 27 फरवरी को शुरू होने वाले मेले के तहत 7 मार्च को झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी, जबकि इसके अतिरिक्त 9 मार्च को पंजा साहिब का पवित्र प्रसाद बांटा जाएगा। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक मेले में भाग लेने के लिए न सिर्फ पर भारतवर्ष बल्कि विदेशों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी ना रहे इसी को लेकर बैठक में तमाम रूपरेखा तय की गई है। उन्होंने कहा कि इस मेले के दौरान मालवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया। जिसके तहत पंजाब और हरियाणा के प्रशासन से मुलाकात कर श्रद्धालुओं को बसों में आने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group