- Advertisement -
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में अकसर पुराने भवनों के गिरने और उसके आसपास के भवनों पर मंडराते खतरे की खबरे सामने आती रहती हैं। कुछ माह पहले ही शिमला में एक ऐसी ही बहुमंजिला भवन कुछ की मिनटों में धराशायी हो गया था। अब ऐसा ही एक ताजा मामला राजधानी शिमला के संजौली ढली बाइपास के पास घटित हो सकता है। यहां एक नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए खुदाई की गई थी, लेकिन अब यहां भूस्खलन (Landslide) हो रहा है। जिससे इसके पीछे पहले से बने भवनों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। नए भवन के बनने से यहां भूस्खलन हो रहा है। जिससे पीछे और आसपास के भवन गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि नए बन रहे भवन के ठीक पीछे के एक भवन का अगला हिस्सा पुरी तरह से भूस्खलन की चपेट में आ गया है। जिसके चलते इस मकान में रहने वाले लोग डर के साये में हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि नए बन रहे भवन के मालिक से किसी तरह की बात नहीं हो रही है। वहीं सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से भी कोई मौके पर नहीं आया है। हालांकि डीसी शिमला (DC Shimla) ने फोन पर मामले में कार्रवाई का आश्वासन जरूर दिया है। लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि एक ही बारिश से उनका भवन धराशायी हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह रात को डर के साये में सो रहे हैं। अब यह पीड़ित परिवार इस सर्द मौसम में रात गुजारने के लिए किसी आसरे की तलाश कर रहा है।
- Advertisement -