-
Advertisement
हिमाचलः चंबा के किहार में जला छह कमरों का मकान व कुल्लू में गोशाला
दिवाली की रात कुल्लू व चंबा में आग लगने की दो अलग -अलग घटनाओं में एक मकान व गोशाला जल कर राख हो गई। आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। चंबा जिले के किहार पंचायत के दरोबड़ी गांव में एक मकान में आग लग गई। पटाखे से लगी इस आग से 6 कमरे जलकर राख हो गए हैं। मकान में आग लगने के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।फिलहाल इस अग्निकांड में कितने का नुकसान हुआ है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।
ये भी पढ़ेः बंजर जमीन पर दिया हरा-भरा जंगल, प्रकृति प्रेमियों ने 4 साल में ऐसे किया कमाल
उधर कुल्लू ज़िला की उझी घाटी के बशकोला गांव (कटराई) में एक गोशाला में जलकर राख हो गयी है। इस घटना में दो लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। बताया जा रहा है देर रात को अचानक गोशाला में आग लग गयी और देखते ही देखते गोशाला पूरी तरह से रख हो गयी है। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए पतलीकूहल से दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल विभाग पतलीकूहल के अनुसार अब आग पर पूरी तरह काबू पाया गया है लेकिन डेढ़ मंज़िला इस गोशाला को नहीं बचाया जा सका है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group