-
Advertisement
हिमाचल : घर में लगी आग, सामान के नाम पर कुछ नहीं बचा पाए पीड़ित
राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक घर में अचानक से आग (Fire) लग गई। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। यह आग सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ की ग्राम पंचायत कोटला बांगी के शनाई कुन्नीसेर गांव में लगी थी। इस आगजनी में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मेहनत की। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें-हिमाचलः गगरेट में पुलिस ने पंजाब निवासी युवक से पकड़ा चिट्टा
मिली जानकारी के अनुसार शनाई कुन्नीसेर गांव के ईश्वरलाल पुत्र संतराम के मकान में सुबह के समय अचानक आग लग गई। इस आग की घटना में तीन कमरे व रसोईघर सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान कोई घर के अंदर नहीं था, इसलिए किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बड़ी कठिनाई से आग पर काबू पाया, जिसमें कई घंटे लग गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया था। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार एसआर रघुवंशी स्वयं मौके पर पहुंचे मौके का जाजया लिया। नायब तहसीलदार ने प्रशासन की ओर से पीडि़त ईश्वरलाल को 20 हजार रुपए की फौरी सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग ने आग से हुए नुकसान का आंकलन करीब चार लाख रुपए किया है। आग लगने का कारण बिजली का शाट सर्किट होना बताया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group