-
Advertisement
#HP_Corona: आज रिकॉर्ड 1,392 केस, चार जिलों में 200 पार-12 की मृत्यु
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज कोरोना (Corona) के रिकॉर्ड 1,392 मामले आए हैं। वहीं, 647 ठीक हुए हैं। आज 12 कोरोना संक्रमित की जान गई है। कांगड़ा (Kangra), शिमला में तीन-तीन, सोलन (Solan) में दो, कुल्लू, सिरमौर, लाहुल स्पीति व मंडी में एक-एक की जान गई है। कांगड़ा में 73, 84 साल के व्यक्ति और 70 साल की महिला ने दम तोड़ा है। शिमला में 65, 56, 45, सोलन में 74, 43 साल के व्यक्ति ने अंतिम सांस ली है। कुल्लू में 62, लाहुल स्पीति में 64 व्यक्ति, सिरमौर में 65 और मंडी में 59 साल की महिला की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 75,587 पहुंच गया है। अभी 8,444 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 65,947 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1167 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना का नया स्ट्रेन, 24 घंटे में ही खराब हो गए 32 साल की महिला के फेफड़े
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा में 258, सोलन में 233, हमीरपुर (Hamirpur) में 219, शिमला में 208, मंडी में 126, बिलासपुर में 95, ऊना (Una) में 91, सिरमौर में 73, चंबा में 38, कुल्लू में 32, लाहुल स्पीति में 18 व किन्नौर में एक मामला आया है। सोलन में 160, कांगड़ा में 101, मंडी (Mandi) में 84, शिमला में 80, ऊना में 61, हमीरपुर में 51, बिलासपुर में 42, सिरमौर में 30, कुल्लू में 27, चंबा में 8, किन्नौर में तीन ठीक हुए हैं।
आज 9,657 सैंपल में से 5,827 नेगेटिव, 744 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 9,657 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 5,827 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 3,086 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 744 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 13 लाख 78 हजार 090 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 12 लाख 99 हजार 416 नेगेटिव रहे हैं। वहीं, 75,587 पॉजिटिव आए हैं। अभी 3,087 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group