-
Advertisement
HP Corona: आज 67 मामले और 83 ठीक, डेथ जीरो-941 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 67 मामले आए हैं और 83 लोग ठीक हुए हैं। आज भी किसी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान नहीं गई है। हिमाचल में पिछले तीन दिन में कोई कोरोना डेथ (Corona Death) नहीं हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा दो लाख 04 हजार 685 पहुंच गया है। अभी 941 एक्टिव केस हैं। अब तक दो लाख 00 हजार 233 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,491 है। कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 97.82 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: Himachal: कोरोना से जान गंवाने वाली महिला कर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
चंबा में 29, मंडी में 11, बिलासपुर व कुल्लू (Kullu) में 7-7, किन्नौर व सोलन में तीन-तीन, हमीरपुर, कांगड़ा व शिमला (Shimla) में दो-दो व ऊना में एक मामला है। मंडी (Mandi) के 33, चंबा के 13, किन्नौर के 8, कुल्लू व शिमला के 6-6, हमीरपुर व सोलन के चार-चार, सिरमौर में तीन, बिलासपुर, कांगड़ा व ऊना के दो-दो ठीक हुए हैं। चंबा में 272, शिमला में 156, मंडी में 143, कांगड़ा (Kangra) में 136, बिलासपुर में 58, कुल्लू में 48, हमीरपुर में 44, सोलन में 33, ऊना में 28, किन्नौर में 13, लाहुल स्पीति में सात व सिरमौर में तीन एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा के 1,036, शिमला के 601, मंडी के 398, सोलन में 314, हमीरपुर में 256, ऊना में 243, सिरमौर में 210, कुल्लू में 154, चंबा में 146, बिलासपुर में 78, किन्नौर में 38 व लाहुल स्पीति में 17 की अब तक जान गई है। हिमाचल में आज कोरोना के 7,451 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 7,392 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 59 पॉजिटिव पाए गए हैं। हिमाचल में अब तक 27 लाख 01 हजार 754 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 24 लाख 97 हजार 069 नेगेटिव रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…