-
Advertisement
HP Corona: हिमाचल में कोरोना को लेकर आज बड़ी राहत भरी है खबर- जानिए
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 363 मामले आए हैं। वहीं, 1,459 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज 18 कोरोना संक्रमित की जान गई है। कोरोना का कुल आंकड़ा एक लाख 95 हजार 105 पहुंच गया है। अभी 8,367 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 1 लाख 83 हजार 434 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3281 है। कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 94.01 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: परिवार में एक व्यक्ति की कोविड जांच अनिवार्य, नहीं करवाने पर होगी कार्रवाई
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 74, चंबा में 58, मंडी में 46, शिमला (Shimla) में 38, ऊना में 36, हमीरपुर व सिरमौर में 30-30, सोलन (Solan) में 24, कुल्लू और बिलासपुर में 9-9, लाहुल स्पीति में सात व किन्नौर में दो मामले आए हैं। कांगड़ा में 472, शिमला में 168, मंडी (Mandi) में 165, बिलासपुर में 123, चंबा में 110, ऊना में 100, हमीरपुर में 94, सिरमौर में 78, सोलन में 76, कुल्लू (Kullu) में 34, किन्नौर में 30 व लाहुल स्पीति में 9 ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: राहतः Himachal में कोरोना रिकवरी रेट 94 फीसदी पार, आज 45 मामले
हिमाचल में कोरोना डेथ की डिटेल
हिमाचल में आज 18 लोगों की मृत्यु हुई है। कांगड़ा, मंडी व सोलन में चार-चार, शिमला व कुल्लू में दो-दो, चंबा (Chamba) व कुल्लू में एक-एक की जान गई है। कांगड़ा जिला में दंगरा देहरा की 73 साल की महिला, पंजाल बैजनाथ की 60 साल की महिला, रामनगर धर्मशाला के 42 साल के व्यक्ति व गोलवां फतेहपुर के 41 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है।
आज 11,674 सैंपल में से 10,372 नेगेटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 11,674 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 10 हजार 372 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 976 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 326 पॉजिटव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक 20 लाख 17 हजार 058 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 18 लाख 20 हजार 983 नेगेटिव रहे हैं। अभी 1 लाख 95 हजार 105 पॉजिटिव पाए गए हैं। 976 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel