-
Advertisement
HP Corona: 601 केस और 1,155 ठीक, आज जांच को आए रिकॉर्ड सैंपल
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना(Corona) के 601 केस आए हैं। वहीं, 1,155 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज 13 लोगों ने दम तोड़ा है। कोरोना का कुल आंकड़ा एक लाख 96 हजार 356 पहुंच गया है। अभी 6,988 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 1 लाख 86 हजार 033 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,312 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 94.74 फीसदी है। कोरोना डेथ रेट 1.68 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में Corona के 6,607 एक्टिव केस, 95% के करीब रिकवरी रेट
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा में 149, मंडी में 105, शिमला (Shimla) में 60, चंबा में 53, ऊना (Una) में 52, कुल्लू में 51, सोलन में 42, हमीरपुर में 38, बिलासपुर में 18, सिरमौर में 16, लाहुल स्पीति में 11 व किन्नौर में 6 मामले आए हैं। कांगड़ा के 276, चंबा (Chamba) के 134, सिरमौर के 123, शिमला के 117, बिलासपुर व मंडी के 91-91, हमीरपुर (Hamirpur) के 85, सोलन के 75, ऊना के 71, कुल्लू के 62, किन्नौर के 29 व लाहुल स्पीति का एक ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: रोजगार की तलाश में दो माह पहले गया था विदेश, कोरोना ने छीन ली सांसें
तीन जिलों में तीन-तीन कोरोना पॉजिटिव ने तोड़ा दम
हिमाचल में आज 13 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। कांगड़ा (Kangra), हमीरपुर व शिमला में तीन-तीन, चंबा और सोलन में दो-दो ने दम तोड़ा है। कांगड़ा जिला में नादौन हमीरपुर के 65 साल के व्यक्ति, कोल्हड़ी फतेहपुर की 62 साल की महिला व बुरली कोठी के 80 साल के व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
रिकॉर्ड 21,550 सैंपल आए जांच को, 20,202 नेगेटिव
आज रिकॉर्ड 21,550 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 20 हजार 202 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। अभी 810 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 538 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 20 लाख 57 हजार 123 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 18 लाख 59 हजार 962 नेगेटिव रहे हैं। 810 की रिपोर्ट का इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…