-
Advertisement
HPBOSE ने जारी किया आठवीं, दसवीं व जमा दो की परीक्षाओं का शेड्यूल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( Himachal Pradesh Board of School Education)ने आज मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की कम्पार्टमैंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषयों व राज्य मुक्त विद्यालय की आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षा के परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा की डेटशीट ( Datasheet) जारी कर दी है। ये परीक्षाएं अगस्त/सितम्बर में संचालित की जाएगी। आठवीं, दसवीं व जमा दो की डेटशीट इस तरह है।
आठवीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा 17 अगस्त से 25 अगस्त 2021 तक होगी। ये रही डेटशीट
मैट्रिक की अनुपूरक परीक्षा 17 अगस्त, से 31 अगस्त तक होगी, डेटशीट इस तरह है
जमा दो कक्षा की 17 अगस्त से 10 सितंबर तक आयोजित होगी । ये रही डेटशीट
परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाइजर या साबुन/पानी से हाथ धोने के उपरान्त ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टैंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group