-
Advertisement
HPBOSE: 19 जून को होगी डीएलएड के लिए प्रवेश परीक्षा, ये है आवेदन की अंतिम डेट
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने मंगलवार को डीएलएड (सीईटी)-2022 (D.El.Ed (CET)-2022) के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। शिक्षा बोर्ड 19 जून को डीएलएड (सीईटी)-2022 के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा। इस प्रवेश परीक्षा को आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 17 से 32 साल होनी चाहिए। 2450 सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी पांच से 25 मई तक आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने दी है। उन्होंने बताया कि डीएलएड (सीईटी) के शैक्षणिक सत्र 2022 के लिए प्रदेश भर में 2450 सीटों को भरने के लिए शिक्षा बोर्ड 19 जून को प्रवेश परीक्षा लेगा। इसके लिए बोर्ड प्रबंधन ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने जारी किया पैट व लीट परीक्षाओं का शेड्यूल, जानें डिटेल
उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए शेड्यूल (Schedule) के अनुसार 17 से 32 आयु वर्ग के अभ्यर्थी पांच मई से लेकर 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। इस दौरान अनारक्षित वर्ग के लिए आवदेन शुल्क 600 रुपये रहेगा। जबकि आरक्षित वर्ग एससी/एसटी, ओबीसी और पीएचएच के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। यह परीक्षा 19 जून को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक प्रदेश स्तर पर स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएगी।