-
Advertisement
HPPSC ने घोषित किए कंप्यूटर प्रोग्रामर और लेक्चरर मैकेनिकल के रिजल्ट, जाने डिटेल
शिमला। हिमाचल में बीते रोज जहां हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 5 पोस्ट कोड का रिजल्ट घोषित किया था। वहीं आज गुरुवार को लोक सेवा आयोग ने भी दो परिणाम घोषित किए हैं। हिमाचल लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने कंप्यूटर प्रोग्रामर क्लास वन राजपत्रित के कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट के साथ ही लेक्चरर मैकेनिकल इंजीनियरिंग (पॉलिटेक्निक) क्लास वन (राजपत्रित) का भी रिजल्ट (Result) घोषित कर दिया है।यह सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। रिजल्ट लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/ पर अपलोड किए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें:HPPSC ने घोषित किया असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल का रिजल्ट, ये हुए सफल
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer) क्लास वन राजपत्रित के कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 6 पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए सफल रहे हैं। यह सीबीटी 23 अगस्त को आयोजित किया गया था।
इसके साथ ही लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Lecturer Mechanical Engineering) (पॉलिटेक्निक) क्लास वन (राजपत्रित) का भी कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट का भी रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 30 पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए गए हैं। कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट 5 जुलाई को आयोजित किया था। यह पद तकनीकी शिक्षा विभाग में अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। रिजल्ट लोक सेवा आयोग की वेबसाइट . http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर भी देखा जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page