-
Advertisement

HPPSC ने बढ़ाई नायब तहसीलदार के पदों के लिए आवेदन तिथि, जाने क्या है नई डेट
शिमला। हिमाचल में नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल लोक सेवा आयोग (Himachal Public Service Commission ) ने नायब तहसीलदार के पदों को भरने के लिए आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी 5 फरवरी तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे। इसके अलावा अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने 1255 टीजीटी को दिया तोहफा, नियमितीकरण के आदेश जारी
बता दें कि लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के 20 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की अंतिम तिथि 27 जनवरी रखी गई थी। लेकिन पिछले दिनों प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश भर में बिजली और इंटरनेट की समस्या से लोगों को जुझना पड़ा, जिसके चलते बिजली और इंटरनेट की समस्या के चलते कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके। इसके चलते आय़ोग ने आवेदन तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया। अब अभ्यर्थी 5 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव सुदेश कुमार मोक्टा ने दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page