-
Advertisement
HPSSC ने घोषित किया सब स्टेशन अटैडेट और इलेक्ट्रीशियन का रिजल्ट, जाने डिटेल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने मंगलवार को दो पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा (Written Exam) का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने मंगलवार को सब स्टेशन अटैडेट पोस्ट कोड 972 और इलेक्ट्रीशियन पीएचई पोस्ट कोड का परिणाम घोषित किया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने की है। उन्होंने बताया कि पोस्ट कोड 972 के तहत सब स्टेशन अटैडेट के 163 पदांे को भरने के लिए 25 सितंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। लिखित परीक्षा में 656 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज का मूल्यांकन 17 से 23 नवंबर को आयोग के कार्यालय में होगा।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने इन 6 पोस्ट कोड का घोषित किया रिजल्ट, एक क्लिक पर जाने डिटेल
इसी तरह से आयोग ने इलेक्ट्रीशियन पीएचई (Electrician PHE) पोस्ट कोड 974 की लिखित परीक्षा का भी रिजल्ट घोषित (Result Out) कर दिया है। इसमें 87 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए हैं। सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज का मूल्यांकन 16 नवंबर को होगा। इलेक्ट्रीशियन पीएचई के 22 पदों को भरने के लिए 11 सितंबर 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। दोनों पोस्ट कोड के सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज मूल्यांकन आयोग के कार्यालय हमीरपुर में सुबह साढ़े 9 बजे होगा। दोनों ही रिजल्ट आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/AllNotificationUpd.aspx?id=3 पर मौजूद हैं।
सब स्टेशन अटैडेट का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें ….Sub Station Attendant Result
इलेक्ट्रीशियन पीएचई का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें ….Electrician PHE Result