-
Advertisement
#HPSSC: इन चार पोस्ट कोड की Answer Key जारी, अब करना होगा ऐसा
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने सांख्यिकी सहायक (STATISTICAL ASSISTANT) पोस्ट कोड 866, कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) पोस्ट कोड 812, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) (JR. Engineer Mech) पोस्ट कोड 825 और जूनियर इंजीनियर (सिविल) पोस्ट कोड 826 की अस्थाई उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 10 और 11 अप्रैल को आयोजित की गई थीं। यदि अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी के संदर्भ में कोई आपत्ति हो तो वे लिखित साक्ष्यों के साथ हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर अथवा डाक द्वारा अपनी आपत्तियां भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हो जाओ तैयारः देश की ये चार बड़ी आईटी कंपनियां देगी एक लाख युवाओं को रोजगार
ई मेल से भेजीं आपत्तियां मान्य नहीं होंगी। आपत्तियां 23 अप्रैल शाम पांच बजे तक प्राप्त हो जानी चाहिएं। इसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्तियां दर्ज करते समय अभ्यर्थी पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक, अपनी प्रश्न पुस्किता की सीरीज व प्रश्न संख्या अवश्य लिखे।