-
Advertisement
#HPSSC: जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल और असिस्टेंट केमिस्ट की Answer Key जारी
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) ने जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल (JUNIOR ENGINEER Electrical) पोस्ट कोड 802 और असिस्टेंट केमिस्ट (ASSISTANT CHEMIST) पोस्ट कोड 871 की अस्थाई उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है। दोनों लिखित परीक्षाएं 31 जनवरी को आयोजित की गई थीं। यदि अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी के संदर्भ में कोई आपत्ति हो तो वे लिखित साक्ष्यों के साथ आयोग कार्यालय में व्यक्ति तौर पर अथवा डाक द्वारा अपनी आपत्तियां प्रेषित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इन लिखित परीक्षाओं के रिजल्ट किए आउट
आयोग के निर्णय अनुसार ईमेल द्वारा प्रेषित आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। आयोग कार्यालय में 8 फरवरी सांय पांच बजे तक प्राप्त आपत्तियां ही विचारणीय होंगी। आपत्तियां दर्ज करते समय अभ्यर्थी पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक अपनी प्रश्न पुस्तिका की सीरीज व प्रश्न संख्या अवश्य इंगित करें। इसके अलावा ऑडिटर पंचायत पोस्ट कोड 760 और अकाउंट क्लर्क (ACCOUNTS CLERK) पोस्ट कोड 767 की फाइनल उत्तर कंुजी भी जारी कर दी है। उक्त दोनों पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का आज रिजल्ट घोषित किया गया है।
Final Answer Key-760 01.02.2021
Final Answer Key-767 01.02.2021
Provisional Answer Key-802 01.02.2021
Provisional Answer Key-871 01.02.2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group