-
Advertisement

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने एक साथ सात पोस्ट कोड के निकाल रिजल्ट, यहां देखें
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने रिकॉर्ड एक साथ सात विभिन्न पोस्ट कोड का रिजल्ट घोषित (Result Out) किया है। जिन पोस्ट कोड के आज आयोग ने रिजल्ट निकालें है उनमें पोस्ट कोड 912 जेई इलेक्ट्रिकल, पोस्ट कोड 863 खनन निरीक्षक, पोस्ट कोड 911 होस्टल अधीक्षक एवं पीटीआई, पोस्ट कोड 924 डाटा एंट्री आपरेटर व एमर्जेंसी ऑपरेशन सेंटर, पोस्ट कोड 833 सहायक प्रबंधक तकनीकी, पोस्ट कोड 818 स्टेशन फायर ऑफिसर और पोस्ट कोड 895 उद्यान विभाग में बीण्कीपर की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला गया है।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने पांच पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित, यहां जाने डिटेल
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड 912 जेई इलेक्ट्रिकल के एक पद के लिए लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर चार अभ्यथियों का चयन 10 मई को होने वाली 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है।
इसके अलावा पोस्ट कोड 863 के तहत खनन निरीक्षक के एक पद के लिए भी 10 मई को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए चार अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
वहीं, पोस्ट कोड 911 होस्टल अधीक्षक एवं पीटीआई के तीन पदों के लिए 11 मई को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
दूसरी ओर पोस्ट कोड 924 के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर व इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के तीन पदों के लिए नौ अभ्यर्थियों का चयन 11 मई को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है।
पोस्ट कोड 833 के तहत सहायक प्रबंधक तकनीकी के पांच पदों के लिए 18 अभ्यर्थियों का चयन 11 मई को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया है।
पोस्ट कोड 818 के तहत स्टेशन फायर ऑफिसर के दो पदों के लिए 41 अभ्यथियों का चयन 27 मई को होने वाली शारीरिक दक्षता एवं कुशलता परीक्षण के लिए किया है।
पोस्ट कोड 895 के तहत उद्यान विभाग में बी-कीपर के चार पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा की मेरिट के आधार पर 13 अभ्यर्थियों का चयन 11 मई को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है।