-
Advertisement
#HPSSC ने 43 श्रेणियों में 2203 पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का जारी किया Schedule,देखें
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने 2021 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल (Exam schedule) जारी कर दिया है। यह भर्ती परीक्षाएं (Recruitment exams) 43 श्रेणियों में 2203 पदों पर नियुक्ति को लेकर आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि आयोग ने इन परीक्षाओं को 31 जनवरी 2021 से 2 मई 2021 के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें पोस्ट कोड (Post Code) संख्या 817 के तहत जूनियर ऑफिस असीस्टेंट के 1756 पद भरे जाने हैं। इन पदों की छंटनी परीक्षा 21 मार्च 2021 को होगी। इसके अलावा पोस्ट कोड संख्या 838, 886 व 826 के तहत क्रमशः 90, 73 व 39 पद भरे जाने हैं।
यह भी पढ़ें: #HPSSC Breaking: इन तीन पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट
शेड्यूल देखने के लिए नीचे क्लिक करें
HPSSC-Press Note-31.12.2020