-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने जारी किए इन परीक्षाओं के शेड्यूल एक क्लिक पर जाने
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने बीसीए दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल (Exam Schedule) जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 11 मई से शुरू होंगी। विवि ने परीक्षाओं का शेड्यूल वेबसाइट https://hpuniv.ac.in/ पर भी अपलोड कर दिया है। वहीं परीक्षा केंद्रों को भी परीक्षा को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। यह परीक्षाएं (Exam) शिमला में स्थित यूसीबीएसए संजौली कॉलेज और उन सभी परीक्षा केंद्रों में होंगी जहां बीसीए कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार बीसीए प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो से पांच बजे तक आयोजित होगी। जबकि पहली परीक्षा 11 मई को कोर्स कोड बीसी, 0201 गणित, 12 मई चौथे सेमेस्टर पर्सनल मैनेजमेंट, 13 मई द्वितीय सेमेस्टर अंग्रेजी, 14 मई फोर्थ सेमेस्टर सिस्टम एनिलाइज एंड डिजाइन, 17 मई द्वितीय सेमेस्टर डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, 18 मई फोर्थ सेमेस्टर अंकाउंटिंग, 19 को द्वितीय सेमेस्टर डाटा स्टक्चरस, 20 मई को फोर्थ सेमेस्टर इंटरनेट टेक्नालॉजी एंड वेबपेज डिजाइन, 21 मई द्वितीय सेमेस्टर डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम, 23 फोर्थ सेमेस्टर प्रोग्रामिंग इन विजुअल बैसिस की परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें:HPU ने जारी किया UG प्रथम और द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं का फाइनल शेड्यूल
वहीं विवि ने बीएएमएस सप्लीमेंटरी, बीए ऑनर्स और बीएससी ऑनर्स की परीक्षा का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल को विवि ने वेबसाइट https://hpuniv.ac.in/ पर अपलोड कर दिया है। जहां से अभ्यर्थी परीक्षा डेटशीट (Exam Datesheet) देख और डाउनलोड कर सकेंगे। बीए ऑनर्स इंग्लिश, भूगोल, साइकोलॉजी, अर्थशास्त्र के प्रथम वर्ष की परीक्षाएं बारह मई से शुरू होंगी और 11 जून को यह परीक्षाएं खत्म होंगी। इसके अलावा द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 13 मई से 16 जून तक चलेंगी। बीएससी ऑनर्स माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नालॉजी के प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 12 मई से शुरू होकर 26 जून तक चलेंगी। जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 13 मई से शुरू होंगी और 13 जून तक चलेंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page