-
Advertisement
धर्मशाला : HRTC की इन बसों के किराए में कटौती, जानिए अब कितना लगेगा
धर्मशाला। कांगड़ा (Kangra) में वोल्वो और एसी (AC) बसों के किराए में कटौती की गई है। कोरोना के चलते लगाए लॉकडाउन यानी 23 मार्च 2020 से पहले का निर्धारित किराया ही अब यात्रियों से लिया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी (HRTC) धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मध्यनजर एचआरटीसी द्वारा चलाई जा रहीं वोल्वो (Volvo) व एसी बसों के किराये में कटौती की गई है। जो किराया लॉकडाउन से पहले लिया जा रहा था, वहीं किराया 28 फरवरी तक लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Himachal: पवन हंस कंपनी उड़ान दो के तहत दे रही बड़ा ऑफर, पहले दो टिकट खरीदने पर मिलेगी 60 फीसदी छूट
पहले क्या था किराया और अब क्या होगा
मैक्लोडगंज-दिल्ली (McLeodganj-Delhi) का पहले 1,669 रुपये किराया लगाता था और अब कटौती के बाद 1,411 लिया जाएगा। धर्मशाला-दिल्ली का अब 1,373 रुपये किराया लगेगा। पहले 1,622 रुपये लिए जा रहे थे। कांगड़ा-दिल्ली (Kangra-Delhi) का 1,531 की जगह अब 1,301 रुपये किराया लिया जाएगा। मैक्लोडगंज से चंडीगढ़ का अब किराया 830 होगा। पहले 1,021 रुपये वसूल किए जा रहे थे। धर्मशाला से चंडीगढ़ (Dharamshala to Chandigarh) का किराया अब 792 रुपये लगेगा। पहले 974 रुपये वसूले जा रहे थे। कांगड़ा-चंडीगढ़ का किराया 884 की जगह अब 720 रुपये लगेगा।