-
Advertisement
HRTC/Meeting /pensioners
हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी कल्याण संगठन की हंगामा पूर्ण बैठक ऊना जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल ने की। इस मौके पर एचआरटीसी के पेंशनर्स को पेश आ रही समस्याओं पर विचार मंथन किया गया और इसके साथ ही बुजुर्ग अवस्था में उनके जायज हक हासिल करने के लिए हो रही मशक्कत पर भी अफसोस जाहिर किया गया। इन परिस्थितियों के बीच प्रदेश सरकार द्वारा सरकार का 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में मनाई जा रहे जश्न पर भी बुजुर्गों ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हजारों कर्मचारी अपने जायज हक लेने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और सरकार इन परिस्थितियों में जश्न मनाने जा रही है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि पेंशनर्स को उनके सभी आर्थिक अधिकार एक मुश्त अदा किए जाएं उन्हें किस्तों में किसी भी प्रकार का भुगतान मंजूर नहीं है।