- Advertisement -
हमीरपुर। पूरे प्रदेश में टूल डाउन हड़ताल कर रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के सैकड़ों पीस मील कर्मचारियों की हड़ताल 11 वे दिन में प्रवेश कर गई है। हमीरपुर (Hamirpur) में पीस मील कर्मचारी वर्कशाप के गेट पर लगातर प्रदर्शन जारी रखे हुए है। पीस मील कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार के साथ ही पहले की बातचीत के दौरान आश्वासन दिया गया था कि उन्हें अनुबंध पर लाने के लिए नीति बनाई जाएगी, लेकिन आज तक नीति ना बनने के बाद अब पीसमील वर्करों (Peace meal workers) ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। कर्मचारियो का आरोप है कि प्रदेश सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
हमीरपुर के क्षेत्रीय पीस मील कर्मचारी प्रधान अश्वनी ने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ वार्ता में मिले आश्वासन के बावजूद अभी तक सरकार ने पीस मील कर्मचारियों के लिए कोई नीति नही बनाई है। उन्होने कहा कि जब तक सरकार उनको अनुबंध पर करने का फैसला नही लेती तबतक पीस मील हडताल जारी रखेगें। उन्होने कहा कि कई पीसमील कर्मचारी 10 से 12 वर्षों से काम कर रहे मगर आजतक उन्हे अनुबंध पर नही किया गया है। उन्होंने कहा कि पीसमील को मिलने वाले मानदेय से गुजारा करना मुश्किल हो गया है। कर्मचारियों ने सरकार से अपना वायदा पूरा करने और उन्हे अनुबंध पर करने की मांग की। आप को बता दें, सरकार और हिमाचल पथ परिवहन निगम से नाराज चले करीब एक हजार पीस मील कर्मचारी ने अपना काम बंद कर दिया है जिसके तहत कर्मचारियो ने सुबह ड्यूटी टाइम में 9 से 5 बजे तक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर विरोध जताया।
- Advertisement -