-
Advertisement
वीडियो रिपोर्ट : खाते में नहीं पैसे फिर भी मिलेंगे 3 लाख, नौकरीपेशा लोगों के लिए PNB का खास ऑफर
नई दिल्ली। नौकरी होने के बावजूद ऐसा बहुत बार हो जाता है जब जरूरत के समय पैसे नहीं जुड़ पाते ऐसे में आपकी मदद करेगा पीएनबी। देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) नौकरीपेशा लोगों के लिए बढ़िया ऑफर लाया है। ऑफर कुछ ऐसा है कि अगर आपके खाते में पैसे नहीं है तब भी आप बैंक से लाखों रुपए ले सकते हैं। अगर आपके पास नौकरी है तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए बस आपको पीएनबी में माई सैलरी अकाउंट (My Salary Account) खुलवाना होगा। इस अकाउंट को खुलवाने पर आपको क्या-क्या सुविधा मिलेगी इसके बारे में हम इस वीडियो रिपोर्ट में बात करेंगे ….
यह भी पढ़ें :- पुराने बैंक खाते को जन धन में बदलने का ये रहा तरीका, मुफ्त में मिलेंगी कई सुविधाएं
My Salary Account खुलवाने पर PNB के ग्राहकों को काफी सारे लाभ मिलते हैं। इसके लिए खाताधारकों को 3 लाख रुपए तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा के साथ 20 लाख रुपए तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी मिलेगा। यह अकाउंट केंद्र / राज्य सरकार / पीएसयू / गवर्नमेंट-सेमी गवर्नमेंट कॉरपोरेशन /MNCs / नामी-गिरामी इंस्टीट्यूशन, कॉरपोरेट या शिक्षण संस्थान में काम करने वाले रेगुलर कर्मी आराम से खुलवा सकते हैं। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वाले कर्मचारी इस खाते को नहीं खुलवा पाएंगे।
चार कैटेगरी में बांटा गया है ये अकाउंट
पीएनबी ने इसको चार कैटगरी में बांटा है। सिल्वर, गोल्ड, प्रीमियम और प्लैटिनम। 10,000 रुपए से 25,000 रुपए प्रति महीने तक सैलरी वालों को सिल्वर कैटेगरी में रखा गया है। 25001 रुपए से 75000 रुपए वाले लोगों को गोल्ड, 75,001 रुपए से 1,50,000 रुपए वालों को प्रीमियम और 1,50,001 रुपए से ज्यादा सैलरी पाने वाले लोगों को प्लैटिनम कैटेगरी में रखा गया है। इसे अकाउंट जीरो बैलेंस से भी शुरू किया जा सकता है। इस अकाउंट में मिनिमम क्वाटर्ली एवरेज बैलेंस रखने की भी जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें :- एलआईसी पॉलिसी कवर क्या Covid-19 Death का दावा करती है, पढ़े डिटेल
खाताधारकों को ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा
ये खाता खुलवाने वाले खाताधारकों को ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है। सिल्वर कैटेगरी के खाताधारकों को 50,000 रुपए, गोल्ड कैटेगरी के खाताधारकों को 1,50,000 रुपए, प्रीमियम कैटेगरी के खाताधारकों को 2,25,000 रुपए और प्लैटिनम वालों को 3 लाख रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही इस योजना के तहत खुले खाते में स्वीप फैसिलिटी भी दी हुई है। सिल्वर कैटेगरी में रूपे क्लासिक/प्लेटिनम कार्ड मिलेगा और एनुअल मेंटेनेंस चार्ज लगेगा। वहीं, गोल्ड, प्रीमियम और प्लेटिनम कैटेगरी वालों को रूपे प्लेटिनम कार्ड मिलेगा जिस पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। तो इस तरह आप पीएनबी से जरूरत के समय लाखों रुपए की मदद ले सकते हैं।