-
Advertisement
हिमाचल पर अगले 72 घंटे फिर भारी; शिमला, बिलासपुर और सरकाघाट में स्कूल बंद
शिमला। हिमाचल प्रदेश के लिए अगले 72 घंटे फिर भारी हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में अगले 3 दिन के लिए अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert For Heavy Rain) और 23 एवं 24 को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का यह दौरान अगस्त महीने के आखिर तक जारी रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 72 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में अधिकांश स्थानों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम बुलेटिन में 25 अगस्त के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) घोषित किया गया है। मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक तीन नेशनल हाईवे और 280 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। मंडी से सबसे अधिक 162 सड़कें ठप हैं। इसके साथ ही 703 बिजली ट्रांसफार्मर और 106 जलापूर्ति योजनाएं बंद चल रही हैं।
शिमला में 23 और 24 को स्कूल बंद
शिमला में 23 और 24 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद (School Closed) रहेंगे। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र, वोकेशनल सेंटर भी शामिल हैं। बिलासपुर में भी कल और परसों तथा सरकाघाट में कल स्कूल बंद रहेंगे।
यह भी पढ़े:सावधान! मिट्टी में भारी नमी से हल्की बारिश में भी लैंडस्लाइड, बाढ़ का खतरा
लगातार लैंडस्लाइड से शिमला में कोहराम
शिमला में जगह-जगह भूस्खलन (Landslide) और पेड़ गिरने से कोहराम मचा हुआ है। तारादेवी के पास पेड़ गिरने से कालका-शिमला-रामपुर हाईवे बाधित हो गया। भट्टाकुफर में भूस्खलन के कारण मलबा निचली कॉलोनियों में जा घुसा। इससे जयमोती भवन की सड़क बंद हो गई है। दो भवनों में मलबा घुसने से भारी नुकसान पहुंचा है। समरहिल के शिवमंदिर के पास भारी बारिश के चलते फिर से नाले में जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते बचाव अभियान को रोकना पड़ा।
स्कूल पर गिरी चट्टान, बड़ा हादसा टला
मंडी जिले के तहत बलद्वाड़ा तहसील के भद्रवाणी स्कूल पर अचानक चट्टान आ गिरी। इससे स्कूल दीवार टूट गई। हादसे में दो छात्र बाल-बाल बच गए। हादसे के समय कक्षा में दो ही छात्र मौजूद थे।