-
Advertisement
अगले 4 दिन में भारी बरसात से रहेगी राहत, 21 के बाद फिर सक्रिय होगा मॉनसून
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड (Himachal Rain, Flood and Landslide) के कारण राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों के लिए अगले 4 दिन राहत के हैं। मौसम विभाग ने 21 अगस्त से पहले राज्य में छिटपुट बारिश की संभावना जताई है। लेकिन 21 अगस्त के बाद मॉनसून (Monsoon) एक बार फिर सक्रिय होगा और कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।
राहत और बचाव कार्यों में जुटी सरकार, NDRF और SDRF की टीमों को हालात में जल्द सुधार लाने के लिए थोड़ा समय मिल गया है। हालांकि, इस बार हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने उग्र रूप दिखाया और लगातार भारी बरसात ने चारों ओर भीषण तबाही मचाई है। शिमला समेत प्रदेश के कई इलाकों में लगातार 48 घंटे तक बारिश होती रही, जिसके बाद भूस्खलन से उपजी तबाही का ऐसा मंज़र देखने को मिला कि लोग घरों में भी खौफ के साए में रह रहे हैं।
यह भी पढ़े:मंडी जिला को बारिश ने कितने जख्म दिए, यहां देखें पूरी डिटेल
21 के बाद आएगा बारिश का एक और दौर
मौसम विभाग (IMD Shimla) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश में कमी देखने को मिलेगी। आगामी 21 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेश में बरसात का दौर आ सकता है। कुछ जिलों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। यहां मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया जा सकता है। बात अगर पूरे अगस्त महीने के करें तो महीने के आखिरी हफ्ते में एक बार फिर मानसून में तेजी देखने को मिल सकती है।