-
Advertisement
Big Breaking: हिमाचल में बीजेपी वोटिंग के जरिए करेगी कैंडिडेट चयन
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव( Himachal Pradesh vidhansabha Elections) से पहले बीजेपी ( BJP)ने टिकट आवंटन की रणनीति में बदलाव किया है। हिमाचल बीजेपी प्रदेश भर के मंडल कार्यकर्ताओं से विधायक के तौर पर प्रत्याशी( candidate) की पसंद पूछ रही है। बैलेट में प्रत्याशी पर्ची पर अपने पसंदीदा नेता का नाम लिखकर बॉक्स में डालेंगे। मंडल पदाधिकारियों को पसंद के मुताबिक तीन नाम लिखकर बैलेट बॉक्स में डालने के लिए कहा गया है. इसके बाद यह बैलेट आलाकमान के पास जायेंगे, जहां प्रत्याशी के नाम पर फाइनल मोहर लगेगी।
राजधानी शिमला स्थित प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के चार संगठनात्मक जिलों के मंडल पदाधिकारी वोटिंग प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। इनमें जिला महासू, शिमला, सोलन और सिरमौर शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश बीदेपी कार्यालय में चार जिलों की 18 सीटों पर प्रत्याशी के चयन के लिए वोटिंग हो रही है। हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि राजधानी शिमला स्थित प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के चार संगठनात्मक जिलों के मंडल पदाधिकारी वोटिंग प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. इनमें जिला महासू, शिमला, सोलन और सिरमौर शामिल हैं। मंडल पदाधिकारियों को पसंद के मुताबिक तीन नाम लिखकर बैलेट बॉक्स में डालने के लिए कहा गया है।इसके बाद यह बॉक्स आलाकमान के पास जायेंगे, जहां प्रत्याशी के नाम पर फाइनल मोहर लगेगी।
इसी बीच बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय दीपकमल चक्कर शिमला में शुरू हुई।इस बैठक की अध्यक्षता डॉ राजीव बिंदल कर रहे हैं।