-
Advertisement

Operation Sindoor: भारत ने आतंकी हमलों को रोकने के अपने अधिकार का प्रयोग किया
Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है। देश की तीनों सेनाओं की संयुक्त रूप से की गई एयर स्ट्राइक अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। एयर स्ट्राइक को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी मीडिया को ब्रीफिंग करने आईं। देश के इतिहास में पहली बार आर्म्ड फोर्स की दो महिलाएं प्रेस ब्रीफिंग करने आईं। इनमें से एक एयरफोर्स से और सेना से हैं। साथ ही एक हिंदू और एक मुस्लिम।
LIVE NOW
Press Briefing on #OperationSindoor
National Media Centre, New Delhi
Watch on #PIB's
Facebook: https://t.co/ykJcYlMTtL
YouTube: https://t.co/Zc3Mb0UYk2https://t.co/qBxWImFQib
— PIB India (@PIB_India) May 7, 2025
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला बर्बरतापूर्ण था। आतंकियों ने परिवार के सामने गोली मारी। हमला करने वाला TRF लश्कर से जुड़ा था। हमला कर कहा गया कि सूचना दे दो। पाकिस्तान के आतंकियों से संबंध उजागर हुए। पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकियों के लिए शरणस्थल के लिए पहचान बना चुका है। पाकिस्तान दुनिया को गुमराह करता है। वो आतंकियों को लेकर झूठ बोलता है। उन्होंने हमले के अपराधियों और योजनाकारों को न्याय के कठघरे में लाना जरूरी था। वो इनकार करने और आरोप लगाने में ही लिप्त रहे हैं। पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के बारे में हमें सूचना मिली कि और हमले कर सकते हैं। इन्हें रोकना जरूरी था। हमनें आतंकवाद के खिलाफ अपने अधिकारों का उपयोग किया है।
पंकज शर्मा