-
Advertisement
मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से छलांग लगाने वाले कोरोना संक्रमित बैंक कर्मी ने तोड़ा दम
नाहन। हिमाचल में डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन (Dr. Yashwant Singh Parmar Medical College and Hospital Nahan) के आइसोलेशन वार्ड से छलांग लगाने वाले कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई है। दरअसल स्टेट बैंक आफ इंडिया में तैनात व्यक्ति कोरोना से संक्रमित (Corona infected) था। लिहाजा इसी कारण पुलिस को जांच में भी परेशानी आ रही है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी की पत्नी भी कोरोना संक्रमित है। बैक कर्मी मंडी (Mandi) जिला के जोगिंद्रनगर क्षेत्र से ताल्लुक रखता था। वहीं व्यक्ति द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में भी हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Himachal: कोरोना पॉजिटिव बैंक कर्मी ने आइसोलेशन वार्ड से लगाई छलांग
एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि बीते रोज शाम के समय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड (isolation ward) से छलांग लगाने वाले व्यक्ति ने शुक्रवार को पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित मृतक ने शाम मेडिकल कॉलेज भवन की 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी थी। व्यक्ति ने पहले मुंह का मास्क (Mask) आंखों पर पहना और फिर सीधे अस्पताल राउंड की तरफ कूद गया। हालांकि नीचे कार्य कर रही लेबर व बिल्डिंग में मौजूद एक अन्य महिला ने उसे बचाने की भरसक कोशिश भी की, लेकिन कुछ नहीं बन पाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group