- Advertisement -
ऊना। मैसर्ज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ऊना (SBI Life Insurance Una) में 4 पद डिवे लपमेंट मैनेजर (ऑन रोल) तथा 50 पद लाइफ मित्रा के भरे जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार (Interview) 25 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि डिवेलपमेंट मैनेजर ( Development Manager) के लिए प्रार्थी की आयु 22 से 45 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता बीए पास निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि चयनित प्रार्थी को 15 हज़ार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त लाइफ मित्रा ( Life Mitra) पद के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना अनिवार्य है। साक्षात्कार में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 9817437777 पर संपर्क कर सकते हैं।
सोलन। जिला की विभिन्न प्राथमिक एवं एकल माध्यमिक पाठशालाओं में पार्टटाइम मल्टी टास्क वर्करों (Part Time Multi Task Workers) की भर्ती के लिए निर्धन प्रमाण पत्र https://www.edistrict.hp.gov.in/pages/services/designForm/InfoPages/Indigent_(Needy_Person)_Certificate.xhtml पर आवेदन कर सकते है। यह जानकारी आज उपमंडलाधिकारी नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने दी।
महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि सभी पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर निर्धन प्रमाण पत्र को संबंधित तहसीलदार से प्रमाण पत्र लेकर ही आवेदन जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रमाण पत्र को उपमंडलाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित करवाया जा सकता है। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नालागढ़ उपमंडल में मल्टी टास्क वर्कर पदों (Multi Task Worker Posts) पर भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए अंतिम तिथि 27 अप्रैल, 2022 निर्धारित की गई है।
- Advertisement -