-
Advertisement
IPS Officer ने शेयर की अनोखे पक्षी की फोटो, लोग बोले – ‘मूंछे हों तो इस चिड़िया जैसी’
सोशल मीडिया पर हर रोज नए और अनोखे फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं। जानवरों से जुड़े फोटोज देखने में काफी मजेदार भी होते हैं। इनको लोग चाव से देखते हैं और शेयर भी करते हैं। इन दिनों एक अनोखे पक्षी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral) हो रही है। फोटो में चिड़िया की मूंछों के साथ नजर आ रही है। आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने इस बेहद अनोखे पक्षी की फोटो शेयर की है।
यह भी पढ़ें : वीडियो : Work From Home कर रही थी बेटी तो पिता ने हर रोज बनाकर खिलाई नई-नई डिश
मूछें हों तो…………. 👇😅😅 pic.twitter.com/watfH9dnm7
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 24, 2021
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मूंछे हों तो।’ दीपांशु काबरा ने जिस चिड़िया की फोटो शेयर की है, उसे इंका टर्न (Inca Tern) कहा जाता है। इंका टर्न बेसिकली पेरू (Peru) और चिली (Chile) के तटों पर पाई जाती है।
यह भी पढ़ें :
पक्षियों की दुनिया में
कोई पॉवरफुल इज्जतदार पक्षी है ।
मगर है कौन 🤔🤔— 【M@$T€π B|@$T€π】🇮🇳 (@Skjpromo) February 24, 2021
यह भी पढ़ें : Online Shopping का शौकीन था बेटा, मां ने बर्थडे पर बनाया ऐसा Cake, मुंह से निकला ‘ओ माई गॉड’
लोग सोशल मीडिया पर इसकी फोटो देखकर हैरान हैं। किसी को यह कार्टून कैरेक्टर लग रही है तो किसी को एनिमेटेड कैरेक्टर, लेकिन यह चिड़िया असली है। डार्क ग्रे कलर की इस चिड़िया की लाल चोंच, लाल पैर और सफेद मूंछें देखने लायक हैं। यह इतनी खूबसूरत है कि इससे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है। यह पक्षी देखने में काफी अनोखा है। लोग इस फोटो पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने तो इसे देखकर अमिताभ बच्चन की फिल्म के डायलॉग ‘मूंछे हों तो नत्थू लाल जैसी’ को बदल कर लिख दिया ‘मूंछे हों तो इस चिड़िया जैसी’।
कबूतरलाल जैसी हो वरना ना हो
— AKiL_K _ShAikH (@Akil1292) February 24, 2021