-
Advertisement
जयराम बोले : झूठे आरोप लगाना और भाग जाना राहुल गांधी की पुरानी आदत
शिमला। लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी (PM Modi) पर लगाए गए आरोपों पर हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) भड़क गई है। राहुल गांधी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल गांधी के वक्तव्य को झूठ का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा की जिस प्रकार राहुल गांधी ने झूठ को सच साबित करने का असफल प्रयास कल लोकसभा में किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने केवल पूरे देश में सनसनी फैलाने का प्रयास किया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनका परिवार जमानत पर चल रहा है और समस्त जनता जानती है कि क्यों चल रहा है।
यह भी पढ़े:जयराम ठाकुर से बोले विक्रमादित्य- फिक्र ना करें आप के पास भी आऊंगा सीखने
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में कोई भी किसी के साथ फोटो खिंचवा सकता है। इसका मतलब यह नहीं कि उसके साथ किसी व्यक्ति के निजी संबंध हो। ऐसे तो राहुल गांधी, सोनिया गांधी, उनके परिवार के सदस्यों, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जैसे अशोक गहलोत के साथ भी कई बड़े व्यापारियों के चित्र है इसका मतलब यह नहीं कि वह भी उनके साथ के साथ जुड़े है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ कहा है, वह झूठ का पुलिंदा है। झूठे आरोप लगाना और फिर भाग जाना राहुल गांधी की आदत रही है। राहुल गांधी हमेशा झूठ की राजनीति करते रहे हैं। कांग्रेस में अधिकतम नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में संकलित हैं। जयराम ने कहा कि राहुल गांधी आप और आपका परिवार स्वयं नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Cases) में हजारों करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार (Corruption) में बेल पर चल रहा हैं। आपकी बहन ने जेल गए एक बैंकर को करोड़ों रुपए में एक पेंटिग बेची थी, यह भी देश की जनता जानती है। कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) तो घोटालों की सरकार के ही रूप में प्रख्यात थी। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में लाखों करोड़ रुपए के घपले-घोटाले हुए। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को याद रखना चाहिए कि उनकी झूठ की राजनीति कभी भी सफल नहीं होने वाली, क्योंकि देश की जनता उनके हथकंडों को भलीभांति जानती और समझती है।