-
Advertisement
जयराम का सुक्खू सरकार पर निशाना; वित्तीय प्रबंधन में नाकामी का लगाया आरोप
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने शनिवार को सुक्खू सरकार पर निशाना साधते (Targets Sukhu Govt) हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार वित्तीय प्रबंधन (Financial Management) में पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि आधा महीना बीत चुका है, लेकिन अभी तक HRTC के कर्मचारियों का वेतन नहीं आया है। वेतन कब तक आएगा, यह भी नहीं पता।
यहां एक बयान में जयराम ने कहा कि प्रदेश के लोग सरकार से मात्र 10 महीने में ही त्रस्त हो गये हैं। हर जगह असंतोष फैला है। लोग सड़कों पर हैं। न सरकार से आपदा राहत (Disaster Relief) और पुनर्वास का काम सही ढंग से हो पा रहा है, न ही युवाओं को रोज़गार देने का। क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। जयराम ठाकुर ने HRTC कर्मचारियों को तुरंत वेतन जारी करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़े:विपक्ष के झांसे में ना आएं जिला परिषद कर्मचारी, हड़ताल छोड़कर काम पर लौटे
जिला परिषद कर्मियों के मुद्दे सुलझाने होंगे
जयराम ठाकुर ने कहा कि ज़िला परिषद के कर्मचारी पेन डाउन स्ट्राइक (Pen Down Strike) कर रहे हैं। सारे कामकाज ठप पड़े हैं लेकिन सरकार को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायतों के ज़्यादातर काम जिला परिषद कर्मचारी करते हैं। सारा काम ठप पड़ा है। पंचायत प्रधान बेबस हैं। सरकार को ज़िला परिषद के सभी मुद्दों को अविलंब सुलझाना होगा और उनसे किए गए वादे को पूरा करना होगा।