-
Advertisement
J&K: कुलगाम में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, एक स्वास्थ्यकर्मी घायल; सर्च ऑपरेशन जारी
कुलगाम। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला (Terrorist attack) किए जाने की खबर सामने आ रही है। हमले के दौरान गोली लगने से स्वास्थ्यकर्मी इम्तियाज अहमद घायल हो गया। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान (Search operation) शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमले में कोई भी पुलिसवाला घायल नहीं हुआ है। घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
इस हमले के बाद इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है
रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों ने कुलगाम के यारीपोरा इलाके में स्थानीय थाने के एसएचओ समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के दल पर गोलीबारी की है। इस हमले के बाद इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। हमले के बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव से पहले Congress को लगा Gujarat में झटका; दो और विधायकों ने दिया इस्तीफा
हमले के बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की सूचना दी गई थी, जिसपर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवान यारीपोरा इलाके में भेजे गए हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और आतंकियों की तलाश में बड़ा तलाशी अभियान शुरू कराया गया है।
सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से आतंकी बैकफुट पर हैं
बता दें कि घाटी में अशांति फैलाने और लोगों में दहशत पैदा करने के लिए आतंकी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिशें कर रहे हैं। सीमा पर घुसपैठ की इनपुट्स के बीच इन दिनों में लगातार आतंकी घटनाएं बढ़ी है। हालांकि सेना की सतर्कता और सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से आतंकी बैकफुट पर हैं। सुरक्षा बल घाटी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी बौखलाहट में वे सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को पुलवामा जिले के ही त्राल में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।