- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप जॉब की तलाश में हैं, तो यहा खबर आपका मुकाम हो सकती है। दरअसल, देशभर में अलग-अलग जगहों पर हजारों की संख्या में नौकरियां निकली हैं, जिसके लिए आवेदन करने को अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है। इसी फेहरिस्त में आज हम आपको ऐसे ही कुछ जॉब्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकती हैं।
आपका सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में इंडियन आर्मी (Indian Army) में नौकरी करने का सामना पूरा हो सकता है। दरअसल इंडियन आर्मी (Indian Army) ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए और CRPF ने जे एंड के आधारित अस्पतालों के लिए स्टाफ नर्स, लैब टेक, फार्मासिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ऐसे में अगर आप इन पदों के लिए आवेदन कर इन नौकरियों के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें:-
देशभर में मौजूद ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। AIIMS दिल्ली ने AIIMS नई दिल्ली और सभी नए AIIMS के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 2020 के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप-बी के 3803 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों में से 1474 पद अनारक्षित हैं। 421 पद ईडब्ल्यूएस, 966 पद ओबीसी, 623 पद एससी और 319 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। एम्स में नर्सिंग ऑफिसर पदों पर सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के अनुसार वेतन मिलेगा। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2020 तय की गई है।
अगर आप इस कोरोना काल के दौरान किसी सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे हुए हैं और घर बैठकर तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने कुल 1157 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2020 तय की गई है। वहीं आवेदन आज यानी 5 अगस्त से शुरू हो गए हैं। आईबीपीएस द्वारा निकाली गई इस भर्ती के तहत पीओ/ मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं के लिए तो यह गुड न्यूज (Good news) है ही साथ में जो युवा विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण पाना चाहते हैं उनके लिए भी यह खबर काम की है। पहले बात करते हैं रोजगार की तो विकास खंड कुल्लू में ग्राम रोजगार सेवकों के पांच रिक्त पदों को भरा जाना है। इसके लिए आवेदन विकास खंड कार्यालय कुल्लू में 24 अगस्त तक जमा करवाना होगा। ग्राम रोजगार सेवक के पद के लिए अभ्यर्थी 18 से 45 वर्ष आयु के बीच होना चाहिए।
कोरोना काल में सरकारी नौकरी की चाह पाले बैठे बेरोजगारों के लिए शानदार मौका आया है। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवार इन नौकरियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने से पहले अधिसूचना में दी गई सभी निर्देशों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें।
- Advertisement -