-
Advertisement
IB में भरे जाएंगे 766 पद, जल्द कर लें आवेदन, इस दिन है अंतिम तिथि
आज के समय हर किसी का सपना है कि वे सरकारी नौकरी करे। देश के युवा विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती निकलने का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) (Intelligence Bureau) (IB) की तरफ से ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
यह भी पढ़ें:10वीं पास के लिए आर्मी में नौकरी करने का मौका, लिखित परीक्षा में चाहिए इतने अंक
बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो में इस वैकेंसी के तहत कुल 766 पद भरे जाएंगे। जिसमें असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I एग्जीक्यूटिव, अस्टिेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II एग्जीक्यूटिव, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II, हलवाई कम कुक और केयरटेकर समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती में अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन की ही सुविधा उपलब्ध होगी। भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 22 जून, 2022 से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 19 अगस्त, 2022 तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I के 70, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II के 350, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर I के 100, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर I के 50, सिक्योरिटी असिस्टेंट के 100, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (मोटर ट्रांसपोर्ट) I के 20, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (मोटर ट्रांसपोर्ट) II के 35, सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के 20, हलवाई कम कुक के 9, केयरटेकर के 5 और जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल) के 7 पद भरे जाएंगे।