-
Advertisement
हिमाचल: केसीसी बैंक में नई भर्ती, जल्द मिल सकता है डिपार्टमेंटल प्रमोशन का तोहफा
धर्मशाला। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में जल्द ही प्रदेश के 18 करुणामूलक आश्रितों को नौकरी दी जाएगी। वहीं, अगली बीओडी की बैठक में बैंक कर्मचारियों को लंबे समय से पेंडिंग पड़ी पदोन्नति (डिपार्टमेंटल प्रमोशन) का तोहफा भी मिल जाएगा। यह जानकारी केसीसी बैंक चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, ITI नूरपुर में कल लगेगा रोजगार मेला
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) की वार्षिक आम बैठक शुक्रवार को बैंक चेयरमैन डॉ राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई और कई विषयों पर उपस्थित प्रतिनिधियों के बीच गहमागहमी भी रही। बैठक के दौरान जनहित व कर्मचारी हित को लेकर भी कई मुद्दों पर मुहर लगी। इस दौरान यह बात स्पष्ट तौर पर तय की गई के दो महीने के बाद केसीसी बैंक प्रबंधन व नाबार्ड की बैठक होगी। इस बैठक में बैंक प्रबंधन बैंक में नई भर्ती करने को लेकर स्वीकृति मांगेगा और नई शाखाएं खोलने के लिए भी चर्चा करेगा। भारद्वाज ने कहा कि बैठक के दौरान कई अन्य सुझाव भी आए हैं, उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी और जो विवाद हुआ था उसे भी नियमों के अनुसार सुलझा लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page