-
Advertisement
मां ज्वालामुखी के दर पहुंचे JP Nadda, अपने लिए माता से क्या मांगा-जानिए
रविंद्र चौधरी/ज्वालामुखी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP Nadda) धर्मशाला में कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद मां ज्वालामुखी के दर पहुंचे। यहां पर उन्होंने मां के चरणों में शीश नवाया और मां का आशीर्वाद लिया। मां ज्वालामुखी (Jwalamukhi) से उन्होंने अपने लिए भी कुछ मांगा। क्या मांगा यह हम आपको उन्हीं की जुबानी बताते हैं। मां ज्वालामुखी के दर माथा टेकने के बाद जेपी नड्डा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह मां ज्वालाजी के चरणों में शीश झुकाने और आशीर्वाद लेने आए हैं।
जब-जब वह इस क्षेत्र में आते हैं तो मां का आशीर्वाद लेने के लिए तत्पर रहता हूं। मां से उन्होंने प्रार्थना की पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत कोरोना से जूझने में सफल हो। अपने लिए उन्होंने स्फूर्ति और अच्छे काम करने की ताकत मांगी है। जब भी वह मां ज्वालामुखी के दर आते हैं तो उन्हें स्फूर्ति और ताकत भी मिलती है, वहीं आतंरिक शक्ति भी मिलती है। इसे वह पार्टी और समाज के काम में लगाने के लिए इच्छुक रहते हैं।
यह भी पढ़ें: खुले आसमान तले Nadda पर खूब बरसे फूल,Anurag भी हुए जिंदाबाद-जिंदाबाद, देखें Video
जेपी नड्डा ने कहा कि वह धर्मशाला (Dharamshala) में आयोजित बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने आए हैं। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में ग्राम सभा से विधानसभा का एक मिशन तय किया है। हिमाचल में बीजेपी (BJP) ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में अच्छी जीत तय की है। जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अच्छे काम कर रही है। जिसका आशीर्वाद हर चुनाव में मिल रहा है। ग्राम सभा में भी लोगों का आशीर्वाद मिला है। अब विधानसभा (Vidhan Sabha) का लक्ष्य तय किया है। कार्यकर्ता एक मन से इसको लेकर जुट गए हैं। कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है। पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि ममता दीदी के नीचे से जमीन खिसक चुकी है। बंगाल के लोगों ने तृणमूल कांग्रेस को नमस्ते कर कमल खिलाने का मन बना लिया है। बंगाल में बीजेपी 200 से अधिक सीट लेकर सरकार बनाएगी। वहीं, इससे पहले जेपी नड्डा ने मां बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में भी माथा टेका।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…