-
Advertisement
कोरोना की चपेट में आई काजोल ने शेयर की बेटी न्यासा की फोटो, लिखा ये नोट
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही उन्होंने पोस्ट में अपनी बेटी न्यासा की फोटो शेयर कर कहा है कि वे उसे बहुत मिस कर रही हैं।काजोल ने अपनी बेटी की फोटो शेयर कर पोस्ट में लिखा, ” मेरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपनी लाल हो चुकी नाक को किसी को दिखाना नहीं चाहती हूं, इसलिए मैंने दुनिया की सबसे स्वीट स्माइल को शेयर करना सही समझा। मिस यू न्यासा देवगन।” काजोल के इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट कर न्यासा की तारीफ की है। एक्ट्रेस ने लिखा, “वह स्टनिंग है।” कई फैंस कमेंट कर काजोल के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हल्के में ना लें कोरोना के हल्के लक्षण, नहीं तो खराब हो जाएंगे आपके फेफड़े
https://www.instagram.com/p/CZVt3olJl11/
पिछले कुछ महीनों में अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। करीब 2 महीने पहले काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं।साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की खबर उन्होनें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके दी है। बॉलीवुड की सबसे दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लता मंगेशकर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।