-
Advertisement
कौल सिंह बोले: कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से संविधान में सवर्ण आयोग के गठन की करेगी पैरवी
मंडी। हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग (Swaran Commission) के गठन की मांग जोर पकड़ने लगी है। मंडी (Mandi) से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने युवाओं से सवर्ण आयोग का गठन करने का वादा किया है। जिसके चलते अब उन्हें अपना यह वादा जल्द पूरा करना होगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के साढ़े आठ लाख छात्रों को मिलेगी नई यूनिफार्म, कैबिनेट में लगेगी मुहर
कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन की मांग जोर पकड़ रही है, जिसके परिणाम लोकसभा के उपचुनाव में देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक संविधान की बात है, वहां पर केंद्र सरकार से मांग उठाई जाएगी कि संविधान में जरूरी संशोधन कर सवर्ण आयोग के गठन का प्रावधान किया जाए, जिससे कि सवर्ण सामान्य वर्ग में उपजे रोष को शांत किया जा सके। जानकारी के अनुसार हाल ही में संपन्न हुए मंडी लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी जितने मतों से हारी उससे कहीं ज्यादा मत सवर्ण, सामान्य वर्ग व अन्य संगठनों के आहवान पर प्रदेश में सवर्ण आयोग का गठन ना होने के रोष के चलते नोटा को पड़े हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group